देहरादून/पौड़ी। अनीता रावत।
पौड़ी जिले सासों मवालस्यू गांव निवासी मुकुल रावत ने भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल भर्ती परीक्षा पास कर देशभर में छठा स्थान पाया है। सेना में उनका चयन जज एडवोकेट जरनल एंट्री के तहत हुआ है। मुकुल ने उत्तरांचल विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की थी। सेना की ओर से घोषित मेरिट में देशभर से 13 एडवोकेट जनरल का चयन हुआ है। मुकुल रावत के पिता बी एस रावत भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफीसर पद पर तैनात हैं। इस संबंध में सोमवार को उत्तरांचल विश्वविद्यालय के चांसलर जितेन्द्र जोशी और लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राजेश बहुगुणा ने बधाई देते हुए उनका स्वागत किया। इस संबंध में प्राचार्य डॉ राजेश बहुगुणा ने बताया कि लॉ कॉलेज से शिक्षा प्राप्त कर जज एडवोकेट जनरल बनने वाले मुकुल रावत तीसरे छात्र हैं।