लंदन। ब्रिटेन की एक सांसद ने मंगलवार को ब्रेग्जिट पर वोट डालने के लिए अपने बच्चे की डिलीवरी दो दिन के लिए टाल दी है। ब्रेग्जिट पर होने वाला मतदान में इस बात का फैसला होना है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ (ईयू) में रहेगा या नहीं। ट्यूलिप सिद्दीकी का बेटा बांग्लादेश के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति शेख मुजिबुर रहमान का परपोता होगा। सिद्दीकी रहमान की पोती हैं।
36 वर्षीय सांसद ट्यूलिप सिद्दीकी के लिए यह दिन काफी अहम था क्योंकि इसी दिन उनका ऑपरेशन होना था। लेकिन उनके अनुरोध पर डॉक्टरों ने इस सर्जरी को गुरुवार तक के लिए टाल दिया है। ट्यूलिप चाहती थीं कि सर्जरी को थोड़ा डिले कर दिया जाए ताकि वह वोट डाल सकें। ब्रेग्जिट की डील लंदन और ब्रसेल्स के बीच एक समझौते पर अटक गई है। ट्यूलिप लेबर पार्टी की सांसद हैं और वह मतदान लॉबी तक व्हीलचेयर पर आई थीं। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा डॉक्टरों की ओर से बताई गई तारीख के अगले दिन दुनिया में जन्म ले सकता है लेकिन ब्रिटेन और यूरोप के बीच एक मजबूत रिश्ते के आगे बढ़ने के लिए आज एक बेहतर मौका है और इसके लिए कोई भी फैसला अच्छा है। प्रधानमंत्री थेरेसा मे की कंजर्वेटिव पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उनकी पार्टी की तरफ से सिद्दीकी को प्रस्ताव दिया गया था उनकी नामौजूदगी में विपक्षी पार्टी का एक सांसद वोट नहीं करेगा। इस प्रक्रिया को पेयर कहा जाता है और मे ने यह आश्वासन ट्यूलिप को यह सुनिश्चित करन के लिए दिया था कि उनकी गैर-मौजूदगी का नतीजों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन ट्यूलिप ने इसे मानने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि पिछले वर्ष थेरेसा मे की पार्टी ने ऐसा ही किया था और तब से उन्हें इस अनौपचारिक सिस्टम पर कोई भरोसा नहीं है।