लखनऊ । प्रिया सिंह
प्रयागराज महाकुंभ में पहली शाही स्नान पर सिर्फ आस्था की डुबकी लगाने वाले ही नहीं घर बैठे अपने स्मार्टफोन और टेबलेट, लैपटॉप पर भी रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने इसके सजीव प्रसारण का आनंद लिया। अफसरों के मुताबिक पहले शाही स्नान के दिन अकेले भारत में 5 करोड़ से अधिक लोगों ने शाही स्नान का सीधा प्रसारण देखा। इनमें भी सर्वाधिक उत्तर प्रदेश के लोग शामिल रहे। विदेश में सबसे ज्यादा यूरोप के करीब 72 लाख लोगों ने शाही स्नान को लाइव देखा। जबकि देश में लगभग पांच करोड़ लोगों ने इस माध्यम से शाही स्नान का सीधा प्रसारण देखा। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, उड़ीसा, गुजरात व महाराष्ट्र के लोग ज्यादा हैं। कुंभ मेलाधिकारी के मुताबिक आने वाले प्रमुख स्नान पर्वों के साथ ही शाही स्नान पर्वों का भी सजीव प्रसारण मोबाइल फोन पर देख सकेंगे। इसके अलावा गंगा पंडाल के सांस्कृतिक आयोजनों समेत विभिन्न संतों के प्रवचन भी पूरी दुनिया को लाइव दिखाए जाएंगे। मेला प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध इस वीडियो को पहले डाउनलोड करना होगा फिर एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का इस्तेमाल कर ब्लूटूथ से वीडियो और हैंडसेट को जोड़ना होगा इसके बाद मोबाइल लैपटॉप एंड डेस्कटॉप पर भी इसे देखा जा सकेगा