उत्तराखंड में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल को ज्यादा बजट

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नेता सदन व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया। सदन के पटल पर रखे गए कुल 5720.78 करोड़ के अनुपूरक बजट में सड़क, स्वास्थ्य और पेयजल के लिए ज्यादा बजट की व्यवस्था की गई है। वहीं कोरोना से बचाव के लिए और प्रभावितों की मदद के लिए 600 करोड़ का इंतजाम किया गया है। भोजनावकाश के बाद सीएम धामी ने सदन में अनुपूरक बजट रखा।


अनुपूरक बजट में सरकार ने केंद्र पोषित योजनाओं के लिए बजट की व्यवस्था की है। इससे रुके हुए काम भी तेज होने की उम्मीद है। केंद्र पोषित योजनाओं में सबसे अधिक 570 करोड़ की धनराशि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए रखी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 449 करोड़, जल जीवन मिशन के लिए 401 करोड़, अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन के लिए 137 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 70 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन के लिए 24 करोड़, समग्र शिक्षा बड़े निर्माण कार्यों के लिए 214 करोड़ जबकि विवि, कॉलेज भवन निर्माण के लिए बजट में 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं सरकार ने पर्यटन कारोबारियों, महिला स्वयं सहायता समूह, कोरोना वारियर्स आदि के लिए प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की है। सीएम धामी पूर्व में हर वर्ग से लिए पैकेज का ऐलान कर चुके थे, लेकिन अब उनके लिए बजट की व्यवस्था की गई है। बाद में संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि अनुपूरक बजट में से दो हजार 990 करोड़ राजस्व मद में जबकि दो हजार 730 करोड़ पूंजी मद में रखे गए हैं। इसमें राज्य की कई योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। सबसे अधिक धनराशि 3178 करोड़ का प्रावधान केंद्र पोषित योजनाओं के लिए किया गया है। जबकि बाह्य सहायतित योजनाओं के लिए बजट में 56 करोड़ दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य की जरूरतों को देखते हुए अनुपूरक बजट तैयार किया है और कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था को इससे गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *