ढाका।
बांग्लादेश की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया की भ्रष्टाचार के दो मामलों में सजा पर एक बार फिर छह महीने के लिए रोक लगा दी है। सजा को लेकर उनके परिवार की अपील को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया। यह जानकारी रविवार को सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने दी।
मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख 76 वर्षीय खालिदा जिया विदेशी चंदे के गबन के आरोप में 17 साल की जेल की सजा काट रही थी। उन्हें कोविड-19 के चलते मार्च 2020 में अस्थायी रूप से जेल से रिहा कर दिया गया था। इससे पहले जिया की जेल की सजा का निलंबन दो बार छह-छह महीने के लिए बढ़ाया जा चुका है। इसे आखिरी बार मार्च, 2021 में बढ़ाया गया था जिसका समय 15 सितंबर को समाप्त हो गया था।
रविवार को गृह मंत्री असदुज्जमां खान के हवाले से बताया गया कि खालिदा जिया के परिवार ने नियमों के तहत समय बढ़ाने के लिए अपील की थी जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया। हालांकि इस दौरान जिया के देश से बाहर जाने पर रोक रहेगी। खालिदा जिया अप्रैल में कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही हैं। मई में उनके भाई शमीम एस्कंदर ने गृह मंत्री से मिलकर उन्हें इलाज के लिए देश से बाहर जाने देने की मांग की थी। मगर यह आवेदन रद्द कर दिया गया था।