रामनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रामनगर पहुंचते ही लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मोदी ने भी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे पीएम मोदी कॉर्बेट पार्क के धनगढ़ी गेट से रामनगर के लिये रवाना हुए। सुरक्षा के लिहाज से उनके काफिले को लोनिवि गेस्ट हाउस में कुछ देर के लिए रोका गया। इस बीच पुलिस ने लखनपुर चौक पर सड़क की दोनों ओर रस्सियां बांधकर बैरिकेडिंग शुरू कर दी। लेकिन लोग रस्सी के पीछे खड़े होकर पीएम मोदी के इंतजार में बारिश के बावजूद डटे रहे। शाम 7 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी का काफिला लोनिवि गेस्ट हाउस से पंतनगर के लिये रवाना हुआ। लखनपुर चौक में लोगों की भीड़ देखकर मोदी के चेहरे पर भी मुस्कान दिखी। उन्होंने लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। हालांकि, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के बीच कोई उनके करीब नहीं जा सका। लखनपुर चौक पर सड़क पर बैरिकेडिंग करने के दौरान पुलिस और लोगों के बीच हल्की-फुल्की झड़प भी हो गयी। लोगों का कहना था कि पुलिस पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही सड़क को बंद कर रही है। इससे शहर में जाम लग रहा है। इस बीच एक एसआई से लोगों की कहासुनी भी हुई।
पीएम मोदी के चाहने वालों ने भारी बारिश के बावजूद सड़क किनारे खड़े होकर उनका इंतजार किया। कई लोग दोपहर दो बजे से उनके इंतजार में लखनपुर चौक पर डटे रहे।