देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड की पुलिस ने बेहतर कार्य करते हुए लाखों रुपए के मोबाइल चोरी से बरामद कर लिए है।
लगातार चोरी हो रही मोबाइल को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था। इसके तहत ऊधमसिंह नगर पुलिस ने चोरी गए मोबाइलों को सर्विलांस पर लगा दिया। बताया जा रहा है कि सर्विलांस के कारण करीब 80 मोबाइलों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब 10.40 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के निर्देशन पर एसओजी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी गई मोबाइलों का आंकड़ा जुटाया था। सर्विंलांस पर इन मोबाइलों का लोकेशन मिलने के बाद उसे अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिया। यही नहीं चोरी गए मोबाइल के मालिकों को बुलाकर उन्हें मोबाइल भी सौंप दिया गया। मोबइल लेने के बाद कई लोगों ने कहा कि पुलिस की सतर्कता के चलते ही उनके मोबाइल मिले हैं। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने भी टीम का को बधाई देते हुए हौसला अफजाई की है।