जौनपुर। आशीष राय
केराकत विधायक ने ग्रामीणा प्रतिभा को निखारने के लिए शनिवार को स्टेडियम को तोहफा दिया। विधायक ने कहा कि गांवों के युवाओं में खेल के प्रति लगाव है, यहां से हर साल प्रतिभावन खिलाड़ी निकलेंगे। गांव के युवा खिलाड़ी ही शहर, राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व र्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह बबलू,आर डी चौधरी, राम दयाल सिंह ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय प्रकाश सिंह (के.डी.)व संचालन जेई मिथिलेश कुमार ने किया।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण स्टेडियम योजना के तहत केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने ग्रामीण स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास किया। विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच व अवसर प्रदान करने के लिए प्रत्येक ब्लाक में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। इससे गांव की प्रतिभा निखरकर सामने आएगी। उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि युवाओं में कौशल विकास के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। विधायक ने स्टेडियम का नाम श्री गणेश राय स्टेडियम रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने के लिए सारकार लगातार प्रयास कर रही है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी डॉ. छोटेलाल तिवारी,महेंद्र जी , राज बहादुर सिंह बबलू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।