देहरादून। अनीता रावत
देहरादून के धौलास में आलीशान कोठी के अंदर बुधवार दोपहर महिला और उनके नौकर का लहूलुहान शव पड़ा मिला। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला पति के साथ कोठी में कई साल से रहती थी। यहां उनका नौकर भी रहता था।
प्रेमनगर थाना पुलिस को बुधवार सुबह धौलास स्थित एक कोठी में रहने वाली महिला और उनके नौकर के लापता होने की सूचना मिली। सूचना महिला के पति सुभाष शर्मा ने दी। जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास तलाश शुरू की तो ग्राम प्रधान समेत आसपास के कुछ लोग भी तलाशने लगे। परिसर में ऊंची उगी घास के बीच और आसपास जंगल में तलाश की जा रही थी। इसी बीच तीन महिलाएं कोठी के पिछले हिस्से की तरफ गईं। वहां देखा तो दो अलग-अलग अपारदर्शी पन्नियों के नीचे दो शव मिले। शव महिला उन्नति शर्मा (55) और नौकर राजकुमार थापा (51) निवासी खजूरी खास कॉलोनी उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के थे। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद दोनों शवों का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि मामले में महिला के पति सुभाष शर्मा की ओर से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है। सुभाष शर्मा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। हत्या की सूचना मिलते ही एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी, एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ सिटी शेखर सुयाल, सीओ मसूरी नरेंद्र पंत मौके पर पहुंचे। एसएसपी की मौजूदगी में मौके पर एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। वहीं आसपास के लोगों से भी घर के लोगों के रहन-सहन के बारे में पूछताछ की गई।