देहरादून। अनीता रावत
कर्णप्रयाग के थिरपाक गांव में बीते दिनों हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपी किशोर ने एक किलो घी के पैसे नहीं मिलने पर बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। आरोपी के जुर्म कबूलने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
थिरपाक गांव में बीती तीन मार्च को जयकृत सिंह बंगारी (75) अपने घर में मृत मिले थे। उनकी बेटी रेखा ने कोतवाली चमोली में तहरीर देकर पिता की हत्या की आशंका जताई।
पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि शक के आधार पर 16 वर्षीय किशोर ने बताया कि जयकृत ने उससे दो किलो घी खरीदा, लेकिन पैसे एक ही किलो के दिए थे। बाकी पैसे मांगने पर उसे डांट दिया था। नाबालिग के अनुसार उसके घर वाले उस पर उक्त पैसे खाने का आरोप लगा रहे थे। इस पर परेशान होकर वह फिर वृद्ध के घर पैसे लेने गया लेकिन फिर डांटकर भगा दिया। इस पर उसने चाकू से बुजुर्ग की छाती, पेट और सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस पर आरोपी वृद्ध जयकृत को मरणासन्न हालत में पूजा वाले कमरे में बंद कर गया। साथ ही रसोईघर से अपना घी का डिब्बा उठा ले गया। जाते समय गेट पर ताला लगाकर चाबी पास की दुकान की छत पर फेंक गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चाबी भी बरामद कर ली है।