लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी मां कृष्णा पटेल को मंत्री बनाने का प्रस्ताव देकर एकजुट होने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि इस संबंध में किसी भी प्रस्ताव से अनभिज्ञता जताई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनुप्रिया पटेल की तरफ से कई प्रस्ताव उनके करीबी रिश्तेदारों व बहन ने मां कृष्णा पटेल तक पहुंचाया है। इस प्रस्ताव के बाद परिवार की एकता पर मंथन भी तेज हो गया है। सब कुछ ठीक रहा तो 2015 से परिवार के बीच खींची विवाद की रेखा मिट जाएगी। ऐसा होने पर कृष्णा पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) का विलय अपना दल (सोनेलाल) के साथ हो जाएगा। दोनों दलों के नेता व पदाधिकारी एक मंच पर आ जाएंगे। इन प्रस्तावों में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद, पति आशीष पटेल की जगह विधान परिषद की सदस्यता, 2022 में विधानसभा चुनाव जिताने की जिम्मेदारी तथा समर्थकों को भी दो-तीन सीटें दिया जाना प्रमुख है। कृष्णा पटेल यदि बेटी अनुप्रिया के इन प्रस्तावों को मानती हैं तो विधानसभा चुनाव में पूरा परिवार एक मंच पर होगा। इस मामले में अनुप्रिया के पति और एमएलसी आशीष पटेल ने कहा कि कृष्णा पटेल अद (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की मां हैं। पार्टी की तरफ से परिवार और रिश्तेदारों के माध्यम से उपरोक्त प्रस्ताव उनको भेजे गए हैं। वह प्रस्ताव स्वीकार करती हैं तो मैं तत्काल एमएलसी पद से इस्तीफा दे दूंगा।