आगरा में मिग-29 क्रेश, दोनों पायलट सुरक्षित

आगरा उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ

आगरा। जिले के गांव बहा सोनिगा (कागारौल) में सोमवार शाम एयरफोर्स का विमान मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तेज आवाज के साथ विमान खेत में गिरा और आग का गोला बन गया। पायलट ने कूदकर जान बचाई। वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हादसा नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकि खराबी आने से हुआ। हादसे की जांच कराई जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, शाम करीब चार बजे गांव बहा सोनिगा के ग्रामीण आकाश में जहाज लहराते देखकर घरों से बाहर आ गए। आबादी के ऊपर गिरने की आशंका पर सहमे ग्रामीण एकटक आकाश की ओर देख रहे थे। मगर चंद पलों बाद विमान हवा में लहराते हुए झटके से एक खेत में जा गिरा। तेज धमाके के बाद विमान आग का गोला बन गया। आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पैराशूट से खेत में उतरते देखा। सूचना पर पुलिस फोर्स और दमकलें पहुंच गईं। सेना के अधिकारी भी आ गए।
पुलिस ने बताया कि विमान को विंग कमांडर मनीष मिश्रा उड़ा रहे थे। वह आदमपुर, पंजाब से आगरा आ रहे थे। तकनीकि खराबी के कारण हादसा हुआ। पायलट को अंदाजा हो गया था कि विमान पर काबू पाना संभव नहीं है। वह विमान को आबादी से दूर खेत में ले गए। उसके बाद जहाज से छलांग लगाई। वह सुरक्षित हैं। विमान के ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए ले जाया गया है। इधर, ग्रामीणों में चर्चा थी कि पायलट ने गांव को बचा लिया। विमान गांव में गिरता तो कई जानें जा सकती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *