नई दिल्ली।
भारतीय रेल देशभर में अपने कर्मचारियों को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ने के लिए कैजाला समाधान का इस्तेमाल करेगी। गुुरुवार को यह जानकारी प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि माइक्रोसॉफ्ट कैजाला एप रेलवे के मौजूदा और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रेलवे के 125 और 133 अन्य पहचाने गए निजी अस्पतालों की सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करेगा। दक्षिण मध्य रेलवे के चिकित्सक कैजाला के समूह का प्रबंधन करेंगे तथा चिकित्सकों के समूह, पारामेडिकल कर्मी और नर्स उनकी मदद करेंगे।