चीन में भारी बारिश से आई बाढ़ में दो दर्जन लोगों की मौत, मेट्रो भी डूबी

अंतरराष्ट्रीय

बीजिंग।
चीन के मध्य हेनान प्रांत में भारी बारिश की वजह से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को जलमग्न मेट्रो, होटलों और सार्वजनिक स्थानों में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना को तैनात किया। लोगों को खतरे से बचाने के लिए सेना ने यिचुआन काउंटी में दरार वाले बांध को उड़ा दिया ताकि पानी के बहाव को रोका जा सके।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि 1000 वर्षों में ऐसी भीषण बारिश हुई है। पीएलए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वायबो पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर कहा कि हेनान प्रांत के यिचुआन प्रांत में बांध में 20 मीटर लंबी दरार दिखाई दी है और वह कभी भी गिर सकता है। इसके बाद खतरे को भांपते हुए सेना ने इस बांध को उड़ा दिया। सरकारी मीडिया की एक खबर के अनुसार, हेनान के प्रांतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि प्रांतीय राजधानी झेंगझोऊ में मंगलवार को 24 घंटे में औसतन 457.5 मिमी बारिश हुई।
चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने मंगलवार की सुबह अपने सैनिकों को यिचुआन काउंटी में क्षतिग्रस्त बांध पर विस्फोट करने के लिए भेजा ताकि बाढ़ के पानी को मोड़ा जा सके। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) थिएटर कमांड के तहत इंजीनियरिंग केमिकल डिफेंस ब्रिगेड के कुल 75 सैनिकों और सैनिकों ने सुबह करीब 6 बजे यिचुआन काउंटी के यिहेतन बांध से बाढ़ के पानी को नष्ट करने और हटाने का काम पूरा किया और बचाव अभियान शुरू किया।
भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति से 1.26 करोड़ की आबादी वाली प्रांतीय राजधानी झेंगझोऊ में सार्वजनिक स्थानों और सबवे टनल में पानी भर गया। झेंगझोऊ के पास एक बांध नष्ट हो गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश का ऐसा कहर दुर्लभ ही देखने को मिलता है। सरकारी चीना मीडिया की खबर के अनुसार, शी ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की तैनाती का आदेश दिया और कहा कि सभी स्तर के अधिकारी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें क्योंकि झेंगझोऊ शहर में बाढ़ की स्थिति बिगड़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *