सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद पकौड़ी लाल के वायरल वीडियों को लेकर सवर्ण समाज में गुरुवार को तीसरे दिन भी आक्रोश देखा गया। सवर्ण समाज के लोगों ने गुरुवार को ब्राह्मण क्षत्रिय सम्मान मोर्चा के बैनर तले कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने सांसद पकौड़ी लाल पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उनकी संसद सदस्यता बर्खास्त किए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि सांसद के बयान से जो वर्ग संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हुई है, उसके लिए तत्काल प्रभाव से सवर्ण समाज की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाए। सांसद के उपर कानून मंत्रालय भारत सरकार प्राथमिकी दर्ज कराए तथा उनकी सदस्यता निरस्त करने की संसदीय मंत्रालय को संस्तुति प्रदान करे। सांसद के वारयल वीडियो को ध्यान में रखते हुए यह निर्देशित किया जाए कि तत्काल प्रभाव से मीरजापुर में हुए बलवा कांड में न्यायालय के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर अपने आरोप को स्वीकारें और गवाह बने। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 72 घंटे के अंदर उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है तो सवर्ण समाज के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर आलोक चतुर्वेदी, संतोष सिंह चंदेल, अनुराग पांडेय, नवीन सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र, आलोक पांडेय, मुकश चौबे, अनुराग पांडेय, आनंद शुक्ला, विनय कुमार पांडेय, रवि प्रकाश चौबे, केशव प्रसाद यादव, राजू पांडेय आदि मौजूद रहे। वहीं पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी व उपाध्यक्ष गिरीश पांडेय ने भी सांसद पकौड़ी लाल की संसद सदस्यता बर्खास्त किए जाने की मांग की। इसी प्रकार समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष बिपिन सिंह के नेतृत्व में सवर्ण समाज के लोगों ने गुरुवार को ओबरा डिग्री कालेज चौराहे पर सांसद पकौड़ी लाल कोल का पुतला फूंका। उन्होंने सांसद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की।
इस दौरान अध्यक्ष बिपिन सिंह व आचार्य अजय पाठक ने संयुक्त रूप से कहा कि सांसद पकौड़ी लाल कोल के द्वारा क्षत्रिय व ब्राह्मण समाज को सार्वजनिक मंच से गाली दिए जाने की घटना की सवर्ण समाज घोर निंदा करता हैं। कहा कि जिस मंच से उन्होंने गाली दी आने वाले चुनाव में सवर्ण समाज उनसे यह मंच छीनने का कार्य करेगा। ऐसे कुंठित मानसिकता के राजनेताओं के कारण ही समाज में वैमनस्यता फैलती है और भाईचारा पर आघात पहुंचता है। संविधान ने किसी राजनीतिक व्यक्ति को इस तरह की छूट नहीं दी है कि वह सार्वजनिक मंच से किसी धर्म जाति के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग करे। उन्होंने सांसद विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की। इस मौके पर सत्येंद्र मोहन ओझा, नागेन्द्र सिंह, नितेश सिंह, केके पांडेय, दीपक तिवारी, मनोज सिंह, श्याम जी मिश्रा, विवेक सिंह, नागेन्द्र चौहान, रामा, मुकेश तिवारी, सुशील यादव मानव, प्रिंस सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं स्वर्ण समाज से जुड़े लोगों ने सुनील कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में जुगैल थाना प्रभारी सुभाष चंद राय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सांसद के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की गयी। इस दौरान दीपक, वंशराज शुक्ल एवं सत्यम पाठक आदि मौजूद रहे।