कुमाऊं विवि के दीक्षांत समारोह में 69 मेधावियों को मेडल

उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर देहरादून नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में सोमवार को 69 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किए गए। साथ ही शोध पूरा कर चुके 201 शोधार्थियों को पीएचडी अवॉर्ड की गई। समारोह में सिने अभिनेता ललित तिवारी को डी-लिट (डॉक्टर्स ऑफ लेटर्स) की उपाधि प्रदान की गई। जबकि स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के चांसलर एवं यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी (डॉक्टर्स ऑफ साइंस) की उपाधि ऑनलाइन माध्यम से प्रदान की गई। नैनीताल स्थित डीएसबी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह और विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीक्षांत समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि युवाओं के भविष्य निर्माण में कुमाऊं विश्वविद्यालय का योगदान महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को उनकी मेहनत का परिणाम मिलता है। मुख्यमंत्री बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि युवाओं में देश को दिशा देने की अपार शक्ति है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड हर क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर है। यहां धरना विरोधी, नकल विरोधी कानून जैसे निर्णय राज्य के विकास को सुनिश्चित कर रहे हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में 30 प्रतिशत आरक्षण के साथ महिलाओं के लिए नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
दीक्षांत समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शोभायात्रा के साथ की गई। सिने अभिनेता ललित तिवारी को डी-लिट और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के चांसलर एवं यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डीपी सिंह को डीएससी की उपाधि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने मेधावियों को पदक एवं सिने अभिनेता तिवारी और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के चांसलर प्रोफेसर सिंह को उपाधि प्रदान की। इस दौरान स्नातक एवं स्नातकोत्तर के 19,570 छात्र-छात्राओं की उपाधियों का अनुमोदन भी किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत, एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी, पद्मश्री अनूप साह, पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल, दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्य, डीएम वंदना सिंह, एसएसपी पीएन मीणा, डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *