पटना। राजेन्द्र तिवारी
राज्यपाल लालजी टंडन ने जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हमें इन शहीद जवानों पर गर्व है। उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। वीर जवानों की यह शहादत हमेशा याद रखी जाएगी। राज्यपाल ने हमले में घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने आतंकी हमले को कायरतापूर्ण कहा है। साथ ही घटना की कड़ी निंदा की है। कहा कि घटना से वे मर्माहत हैं। समस्त देशवासी वीर जवानों की शहादत का सम्मान करते हैं और हम अपने शहीद जवानों को कभी नहीं भुला पायेंगे।
जन अधिकार पार्टी (जाप) ने शहीद जवानों के प्रति शोक जताया और आतंकी हमले को कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया। पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मांग की कि केंद्र सरकार इसका जल्द से जल्द बदला ले। अखलाक अहमद , एजाज अहमद, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, राघवेंद्र कुशवाहा, रजनीश तिवारी ने भी दुख जताया।