अमेरिका में कामकाज ठप होने से टलने लगी शादियां

अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन | अमेरिका में सरकारी कामकाज के ठप होने की वजह से लोगों के सामने अपनी शादियां टालते तक की नौबत आ गई है। दरअसल सरकारी दफ्तरों के बंद होने की वजह से वे अपनी शादी को कानूनी दर्जा नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे ही एक नवविवाहित शख्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी को बयां किया है।
डैन पोलॉक और उनकी दुल्हन शादी का प्रमाण पत्र लेने के लिए वॉशिंगटन स्थित मैरिज ब्यूरो पहुंचे, लेकिन कामकाज ठप होने की वजह से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। डैन और उनकी पत्नी जैसे कई जोड़े वर्तमान में इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं। पोलॉक ने कहा कि जब हम ब्यूरो पहुंचे और तो उन्होंने विनम्रता के साथ हमें लौटा दिया और कहा कि सरकारी कामकाज फिर से शुरू होने तक लाइसेंस जारी नहीं किए जाएंगे। शादी में दो ही दिन बचे होने के कारण डैन ने विवाह कार्यक्रम में बदलाव नहीं करने का फैसला किया। हालांकि अब वे इस शादी को कानूनी मान्यता देने के लिए इंतजार कर रहे हैं। इस दंपति ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी कहानी साझा की है जो सरकारी कामकाज ठप होने के कारण आम लोगों को हो रही परेशानियों का एक उदाहरण है। पोलॉक की ही तरह क्लेयर ओ रौरके की 12 जनवरी को शादी तय है। उन्होंने कहा कि हम विवाह करेंगे लेकिन हम चाहते हैं कि कागजी काम भी जल्द पूरा हो। डैन और उनकी पत्नी को शादी की शुभकामनाएं देते हुए डेमोक्रेटिक सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने ट्विटर पर लिखा कि आपकी शादी के दिन होने वाली बारिश की तरह शायद शटडाउन भी भाग्यशाली साबित होगा।’ यही नहीं सोशल मीडिया पर लोग शादी का बीमा कराने, प्लान बी तैयार करने जैसी सलाह दे रहे हैं।


वा