नई दिल्ली। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत राज्य संगठन में बदलाव करने की तैयारी में है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के संगठन में जल्द बदलाव के आसार हैं। दोनों राज्यों के कांग्रेस नेताओं की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली तलब किया था। बैठक में हार के कारणों की समीक्षा और संभावित बदलाव पर चर्चा हुई। राज्य इकाइयों में संभावित बदलाव के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया।
एमपी के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि बैठक में हार के कारणों पर मंथन किया गया। कुछ सुझाव भी दिए गए हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुझावों पर अमल कर तैयारी करने को कहा गया है। बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के निवर्तमान सीएम भूपेश बघेल, एमपी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव के अलावा संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल और महासचिव कुमारी शैलजा भी मौजूद थीं। कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने कहा कि हम निराश हैं, हताश हैं। प्रदेश नेताओं ने पार्टी नेतृत्व को विश्वास दिलाया है कि वे एकजुट होकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे। जिन क्षेत्रों में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा है, वहां लोगों का भरोसा जीतने का प्रयास किया जाएगा। हार की समीक्षा में सभी नेताओं ने अपना पक्ष रखा है।