लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
जयपुर से 1100 एनआरबी यानी प्रवासी बिहारी शनिवार को करीब एक बजे पटना पहुचेंगे। दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष ट्रेन चलाने के निर्देश दिए थो। इसके तहत शुक्रवार को विभिन्न स्थानों से छह ट्रेने चलाई गई थी।
बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पं. बंगाल समेत कई राज्यों के लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैँ। लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने के कारण लोगों के सामने रोजगार के साथ ही भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। पहले तो कई राज्यों ने बाहरी लोगों को राशन उपलब्ध कराए लेकिन लगातार लॉकडाउन बढ़ने से दिक्कत बढ़ गई है। वहीं बाहर के लोग लगातार घर पहुंचाने की मांग कर रहे हैं। यातायात की सुविधा नहीं मिलने के कारण हजारों लोग पैदल, साइकिल से या लिफ्ट लेकर अपने गांव भी पहुंच चुके हैं। लेकिन इस तरह जहां लोगों को खुद परेशानी उठानी पड़ी वहीं उचित जांच नहीं होने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है। इसे देखते हुए केंद्र सराकर ने बाहर में रहने वाले लोगों की जांच करा उन्हें उनके गृह राज्य में पहुंचाने का फैसला लिया है। इसके लिए चलने वाली ट्रेनों को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया है। साथ ही बीच रास्ते किसी को भी इन ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति नहीं है। शुक्रवार को तेलंगाना से झारखंड के लिए, जयपुर से पटना के लिए और महाराष्ट्र के अहमदनगर से हावड़ा के लिए भी ट्रेनें चलाई गईँ।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के कई जिलों के लोग राजस्थान के कई जिलों में फंसे हैँ। इनमें से 1100 लोगों को लेकर जयपुर से शक्रवार रात दस बजे एक स्पेशल ट्रेन पटना के लिए रवाना हो गई है। यह ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन होते हुए शनिवार दोपहर करीब एक बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन में पूरे सफर के दौरान बीच के स्टेशनों से कोई भी व्यक्ति नहीं चढ़ेगा। लेकिन कुछ स्टेशनों पर यात्रियों के भोजन की व्यवस्था की गई है। तय स्टेशन पर यात्रियों के लिए ट्रेन में भोजन उपलब कराया जाएगा। सूत्रों के अनुसार स्पेशन ट्रेन के शनिवार को सुबह 9:10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी। पीडीडीयू स्टेशन पर यात्रियों को भोजन व पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए रेल प्रशासन सभी यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराने की तैयारी में जुट गया है। बताया जा रहा है कि जयपुर से रवाना होने के बाद बांदीकुई, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, डीडीयू के बाद पटना स्टेशन पहुंचेगी। पीडीडीयू जंक्शन पर भी सिर्फ लोको पायलट व गार्ड ही बदलेंगे। ट्रेन में विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा जीआरपी,आरपीएफ के जवान मुस्तैद रहेंगे। वहीं महाराष्ट्र के अहमदनगर से बिहार, असम और गुवाहाटी के लोगों को लेकर भी स्पेशल ट्रेन आ रही है।