सिडनी। ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया के बाली प्रांत के बीच मंगलवार शाम एक ज्वालामुखी में तेज धमाका हुआा। इससे उठे धुएं के कारण उड़ानें रोक दी गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया की तीन सबसे बड़ी एयरलाइंस, क्वांटास, वर्जिन ऑस्ट्रेलिया और जेटस्टार ने बुधवार को इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी के विस्फोट के बाद बाली से आने और जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया। क्वांटास की सहायक कंपनी जेटस्टार ने ऑस्ट्रेलिआई समयानुसार मंगलवार दोपहर दो बजे तक ऑस्ट्रेलिया से बाली के देनपसार हवाई अड्डे के लिए बुधवार को अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दीं। कहा, हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।