हल्द्वानी। अनीता रावत
ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम अब ‘पैरालंपिक पदक विजेता मनोज सरकार स्टेडियम’ होगा। इसके अलावा रुद्रपुर के एक प्राथमिक विद्यालय का नाम भी मनोज सरकार के नाम पर रखा जायेगा। राज्य के खेल और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने पैरालंपिक पदक विजेता मनोज सरकार को सम्मानित करते हुये यह घोषणा की। उन्होंने मनोज को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये सम्मान राशि का चेक सौंपा। साथ ही समूह ख सेवाओं में नियुक्ति का वादा भी किया।
सोमवार को गूलरभोज स्थित मंत्री के कैंप कार्यालय में पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व मनोज के गूलरभोज पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। खेलप्रेमियों, स्थानीय लोगों ने मनोज को फूलमालाओं से लाद दिया। मंच पर मंत्री पांडेय ने राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप मनोज को सम्मान राशि का चेक सौंपा। बाद में समारोह को संबोधित करते हुये मंत्री पांडेय ने कहा कि मनोज ने विषम हालातों के बावजूद कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है, जो युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत है। मंत्री ने कहा कि मनोज सरकार का प्रदर्शन युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का संदेश दे, इसके लिये रुद्रपुर स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखा जायेगा। इसके अलावा मनोज के गृहक्षेत्र यानी रुद्रपुर के बंगाली इंदिरा कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का नाम भी उनके नाम पर रखा जायेगा। मंत्री पांडेय ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं, खिलाड़ियों को हरसंभव सुविधा देने के लिये प्रतिबद्ध है।
इस दौरान पदक विजेता मनोज सरकार ने प्रदेश की जनता का आभार जताया। मनोज ने उत्तराखंड में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिये किये जा रहे प्रयासों पर राज्य और केंद्र सरकार की सराहना भी की। मनोज ने जनता से वादा किया कि पेरिस पैरालंपिक में वह पदक का रंग जरूर बदलेंगे। इसके लिये अभी से वह मेहनत में जुट गये हैं।