पटना। राजेन्द्र तिवारी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जानबूझ कर संवैधानिक संकट खड़ा करने का प्रयास कर रही हैं। अभिषेक बनर्जी से जुड़े घटनाक्रम के बाद तृणमूल नेता ममता पर निशाना साधते हुए भाजपा ने सोमवार को यह आरोप लगाया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कोलकाता हवाई अड्डे पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के रिश्तेदार अभिषेक बनर्जी समेत दो महिलाओं के सामान की जांच करने वाले सीमाशुल्क अधिकारियों को राज्य की पुलिस ने धमकाया । शाहनवाज ने कहा कि लगता है कि प्रदेश की पुलिस एक परिवार को बचाने का प्रयास कर रही है। उनका इशारा ममता के भतीजे अभिषेक के संदर्भ में था जिनकी पत्नी के सामान की अधिकारियों ने जांच करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि यह सामने आना चाहिए कि सूटकेस के अंदर क्या था? मुख्यमंत्री को लोगों को बताना चाहिए कि क्यों कोलकाता पुलिस ने सीमाशुल्क अधिकारियों को जांच करने से रोका और धमकाने का प्रयास किया। वहीं, राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता ने पूछा कि कोलकाता पुलिस उस क्षेत्र में क्यों घुसी जो सीमाशुल्क अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र के दायरे में आता है । भाजपा नेताओं ने जोर दिया कि तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री जानबूझ कर हर स्तर पर संवैधानिक संकट खड़ा करने का प्रयास कर रही हैं और राज्य में भय का माहौल बन गया है।