मुंबई। मोदी सरकार न संविधान बदलेगी और न हीं किसी को बदलने देगी। यह बातें महाराष्ट्र के अकोला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहीं। वहीं पश्चिम बंगाल के रायगंज में चुनावी सभा में शाह ने कहा कि ममता सरकार ने लाखों रुपये में शिक्षकों की नौकरियां बेचीं है।
अमित शाह ने पंश्चिम बंगाल के रायगंज में कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हजारों शिक्षकों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि नौकरियां लाखों रुपये में बेची गईं। पश्चिम बंगाल में यह ‘कट-मनी’ (कमीशन) संस्कृति और भ्रष्टाचार समाप्त होना चाहिए। तृणमूल इसे कभी नहीं रोक सकती, केवल भाजपा ही इसे रोक सकती है। कांग्रेस नेताओं की सत्ता में आने पर सीएए को रद्द करने संबंधी टिप्पणी पर शाह ने कहा, न तो कांग्रेस और न ही ममता बनर्जी सीएए को छूने की हिम्मत कर सकती हैं। संदेशखाली यौन शोषण मामले का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि यह शर्म की बात है कि ममता बनर्जी ने एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद दोषियों को बचाने की कोशिश की। मालदा में अमित शाह ने रोड शो किया। रोड शो दोपहर करीब एक बजे मालदा दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में प्रधान डाकघर मोड़ से रवींद्र प्रतिमा तक हुआ। खुली गाड़ी में सवार शाह ने दोनों तरफ खड़े लोगों का अभिवादन किया। इस मौके पर शाह ने कहा, पश्चिम बंगाल में तृणमूल शासन में घुसपैठ बेरोकटोक जारी है। अगर आप घुसपैठ और भ्रष्टाचार रोकना चाहते हैं, तो मोदी को मजबूत करें। अकोला में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, भाजपा ने संसद में अपने बहुमत का इस्तेमाल अनुच्छेद-370 को रद्द करने, तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने और नया नागरिकता कानून लाने के लिए किया। मोदी सरकार कभी भी संविधान नहीं बदलेगी। शाह ने कांग्रेस पर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में लौटने पर मोदी सरकार 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को पांच लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर के दायरे में लाएगी और उपभोक्ताओं को सीधे रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को अपने बेटे के अलावा कुछ नजर नहीं आता।