न्यूयॉर्क।
भारत के अंतरराष्ट्रीय ब्रांड जयपुर फुट से लाखों लोगों को जीवन मिला है। इस कृत्रिम अंग संगठन के प्रयास से महात्मा गांधी का सेवा और मानवता के प्रति करुणा का संदेश रेखांकित होता है। यह बात अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को कही।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर इस साल दुनिया भर में होने वाले कार्यक्रमों के तहत जयपुर फुट अमेरिका और न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूत ने एक प्रदर्शनी और मानवता के लिए भारत पर एक सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के श्रृंगला मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि जयपुर फुट से 17.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जयपुर फुट अमेरिका जयपुर फुट के प्रयास का समर्थन करने के लिए काफी कुछ कर रहा है। बीएमवीएसएस कृत्रिम अंगों के संबंध में दुनिया के सबसे बड़े संगठनों में से एक है।