महाकुंभ 2025: जब मुकेश अंबानी ने चार पीढ़ियों संग संगम में लगाई आस्था की डुबकी

इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में धर्म और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने परिवार की चार पीढ़ियों के साथ संगम में पवित्र स्नान किया। उनके साथ उनकी मां कोकिला बेन, बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी, बहुएं श्लोका अंबानी और राधिका अंबानी मर्चेंट, पोता पृथ्वी और पोती वेदा भी इस सात जन्मों के पुण्य स्नान में शामिल हुए।

Mahakumbh 2025: Mukesh Ambani Takes Holy Dip with Four Generations at Sangam


आस्था और संस्कारों का संगम
अंबानी परिवार मंगलवार दोपहर वीआईपी मोटर बोट से संगम पहुंचा। स्नान का शुभारंभ अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका ने किया। इसके बाद मुकेश अंबानी ने डुबकी लगाई और फिर उनकी मां कोकिला बेन को परिवार के अन्य सदस्यों ने सहारा देकर स्नान कराया। स्नान के बाद गंगा माता को दूध अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
परमार्थ निकेतन में भव्य स्वागत और सम्मान
स्नान के बाद अंबानी परिवार परमार्थ निकेतन, अरैल शिविर पहुंचा, जहां स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने शंख ध्वनि और मंत्रोच्चार के बीच स्वागत किया।
🌿 स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा – “अंबानी परिवार ने व्यापार और संस्कारों में ऊंचाइयों को छुआ”
🌿 अंबानी परिवार ने निषाद समाज, नगर निगम कर्मियों और स्वच्छताग्रहियों को अंगवस्त्र, मिठाइयां और उपहार देकर सम्मानित किया
अंबानी परिवार का संदेश – सेवा और संस्कार ही सच्चा धर्म
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, “जीवन का उद्देश्य केवल धन अर्जित करना नहीं, बल्कि उसे समाज के साथ साझा करना भी है।” यह वही सीख है जो धीरूभाई अंबानी ने दी थी, और अंबानी परिवार उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। महाकुंभ 2025 की ऐसी ऐतिहासिक और अनमोल झलकियों के लिए जुड़े रहें! 🚩
खास बातें
🕉 गंगा आराधना, मंत्रोच्चार और पुष्पवर्षा के बीच अंबानी परिवार ने किया संगम स्नान
🕉 स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अंबानी परिवार को समाज सेवा के लिए किया सम्मानित
🕉 स्वच्छताग्रहियों और निषाद समाज के लोगों को दिया सम्मान, बांटीं मिठाइयां और उपहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *