गोपेश्वर। होमकुंड ट्रेक पर रविवार को लखनऊ के एक ट्रैकर्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उसके शव को लाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने बदरीनाथ वन विभाग से हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति मांगी है। यह इलाका बर्फ से ढका है और हेलीकॉप्टर उतारने के लिए सुरक्षित जगह भी नहीं है। डीएफओ सर्वेश दूबे ने बताया सिला समुद्र नामक स्थान पर हेलीकॉप्टर लैंड किया जा सकता है। बता दें सिला समुद्र ग्लेशियर का क्षेत्र है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया होमकुंड ट्रेक पर गए एक ट्रैकर्स ग्रुप के एक सदस्य 44 वर्षीय राकेश निवासी लखनऊ की मौत हुई है। इस ट्रेकिंग दल में चार सदस्य तथा दो पोर्टर हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दकिशोर जोशी ने बताया नन्दानगर के सुतोल के रास्ते से यह ट्रेकिंग दल होमकुंड ट्रेक पर गया था। ट्रेकिंग दल के सदस्य की मौत की खबर फोन से स्थानीय व्यक्ति शैलेंद्र ने आपदा प्रबंधन कार्यालय को दी। वहीं, डीएफओ सर्वेश दूबे ने बताया होमकुंड ट्रेक पर जाने वाले इस ट्रेकिंग दल ने बदरीनाथ वन विभाग से कोई लिखित अनुमति नहीं ली थी। इसलिए ट्रेकिंग दल के सदस्यों के बारे में कोई जानकारी लिखित तौर पर नहीं है।