नई दिल्ली। टीएलआई
कोरोना वायरस की श्रृंखला तोड़ने के लिए सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाया है। बढ़ते संक्रमण के देखते हुए देश भर के 82 जिलों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है। इतना ही नहीं देश के इतिहास में पहली बार सभी यात्री ट्रेनों को दस दिन के लिए निरस्त कर दिया गया है। वहीं दिल्ली, यूपी, झारखंड, उत्तराखंड के लिए अंतरराज्यीय बस सेवा पर भी 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। रविवार को एक दिन में तीन मौत होने के बाद चुनौती बढ़ गई है।
केंद्र सरकार ने लोगों को कोरोना के कहर से बचाने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाया है। जिन जिलों में कोरोना के पीड़ित मिले हैं उन जिलों को पूरी तरह लॉक डाउन करने का फैसला किया गया है। साथ ही जिन राज्यों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा बढ़ गया है, उन राज्यों को भी पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया गया है। उत्तराखंड, झारखंड, पंजाब, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, नागालैंड को पूरी तरह लॉकडाउन करने के निर्देश जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में देश के लखनऊ, वाराणसी, आजमगढ़ समेत 82 जिलों को पूरी तरह लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया है। यही नहीं औद्योगिक इकाइयां, व्यावसायकि प्रतिष्ठानों को भी 31 मार्च तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने को कहा है। साथ ही चेतावनी जारी की गई है कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही लॉकडउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किया गया है।