देहरादून, अर्पणा पांडेय।
केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की जांच में सब स्टैंडर्ड पाए जाने के बाद औषधि विभाग ने राज्य में बनने वाली तीन दवाओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।
राज्य के ड्रग कंड्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने देशभर में बन रही दवाओं की जांच कराई थी। इनमें तीन दवाओं के सैंपल उत्तराखंड से भी सब स्टैंडर्ड पाए गए। इनमें उल्टी, गैस और एक विटामिन शामिल है। इन दवाओं को बनाने वाली एग्रोन फार्मा, लाइफ मैक्स और कर्नानी फार्मा कंपनी को नोटिस जारी कर लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। जो बैच सब स्टैंडर्ड पाए गए हैं उन्हें बाजार से वापस मंगाने के आदेश भी दिए गए हैं।