हरिद्वार। दिल्ली के एक पूर्व प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर 22 करोड़ की भूमि हड़पने के आरोप में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में अरुण कुमार निवासी डी-एक यूनेस्को अपार्टमेंट आईपी एक्सटेंशन पटपड़गंज दिल्ली ने बताया कि उसने ज्वालापुर क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर गिरधारी लाल चावला निवासी डी-264 निर्माण विहार दिल्ली से 2020 में एक भूमि खरीदी और उसकी रजिस्ट्री कराई। रजिस्ट्री के वक्त उसका पुत्र सचिन चावला और पुत्री शशि चावला भी मौजूद थे। अगले वर्ष उसका प्रॉपर्टी डीलर गिरधारी लाल चावला से भूमि में प्लाटिंग का समझौता तय हुआ। तय हुआ कि जैसे-जैसे भूखंड बिकते रहेंगे, वैसे-वैसे भुगतान होता रहेगा। 2022 में गिरधारी लाल चावला की मौत हो गई। आरोप है कि इसके बाद गिरधारी लाल के पुत्र और पुत्री ने संपत्ति हड़पने की साजिश रची। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।