पटना। बीपीएससी 70वीं की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना की सड़क पर उतर गए। गांधी मैदान में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के बुलावे पर आयोजित छात्र संसद के बाद अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च शुरू कर दिया। जेपी गोलंबर से आगे बढ़ रहे अभ्यर्थियों को रोकने के दौरान पुलिस की टीम के साथ अभ्यर्थियों की कई बार झड़प हुई। देर शाम पुलिस ने पहले पानी की बौछार फेंकी और फिर लाठी चार्ज कर उन्हें तितर-बितर किया। इस दौरान 12 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया है। झड़प में महिला अभ्यर्थी समेत छह छात्र घायल हो गए। मोहम्मद गुलजार नाम के एक छात्र को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
इसके पहले जिला प्रशासन की रोक के बावजूद सुबह दस बजे से गांधी मैदान में आयोजित छात्र संसद में अभ्यर्थियों का जुटान शुरू हुआ। प्रशासन ने गांधी मैदान के सभी नौ गेट को बंद कर दिया था। अभ्यर्थी गेट फांद कर अंदर प्रवेश कर गए। दोपहर करीब पौने दो बजे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर उनके बीच पहुंचे और कहा कि छात्र जो निर्णय लेंगे, जनसुराज उसके साथ खड़ा रहेगा। यहां सभा के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे अभ्यर्थी प्रशांत किशोर के नेतृत्व में आगे बढ़ने लगे। प्रशासन ने जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर रखा था और उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। करीब डेढ़ घंटे तक बीच सड़क पर पुलिस और छात्रों के बीच रह-रह कर झड़प होती रही। वार्ता को लेकर प्रशासन की ओर से पहल की गई लेकिन छात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़ किसी अन्य से बातचीत के लिए तैयार नहीं थे। शाम करीब 7 बजे प्रशासन ने मजमा को वैध घोषित करते हुए उन्हें हटने को कहा। पर अभ्यर्थी टस से मस नहीं हुए। शाम सात बजे प्रशांत किशोर वहां से लौट गए, तो अभ्यर्थी और उग्र हो गए। इस दौरान प्रशासन ने अभ्यर्थियों से कहा कि मुख्य सचिव वार्ता के लिए तैयार हैं, लेकिन वे मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए लाठी चार्ज किया और पानी की बौछार फेंक हुजूम को तितर-बितर कर दिया। लाठी चार्ज में सुपौल से आई छात्रा खुशबू कुमारी को भी चोट लगी। मार्च के दौरान फ्रेजर रोड, एसपी वर्मा रोड से लेकर रामगुलाम चौक तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। जिला प्रशासन के मुताबिक, गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ छात्र संसद आयोजित करने के आरोप में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा समेत 21 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में 600 अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया गया है। इन पर प्रशासन का लाउडस्पीकर क्षतिग्रस्त करने और बैरिकेडिंग तोड़ने का आरोप है।