देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड में बारिश के रूप में आसमानी कहर जारी है। श्रीनगर और रुद्रप्रयाग क्षेत्र में गुरुवार आधी रात के बाद हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। इससे बदरीनाथ हाईवे पर कलियासौड़ के पास सिरोबगड़ में तीन वाहन भूस्खलन और मलबे में दब गए। वहीं देहरादून के चांचक बंजारावाला में गुरुवार देर रात एक कार नाले के तेज बहाव में बह गई। एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। जबकि दूसरे की मौत हो गई।
बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन के कारण सड़क पर खड़े एक टैंकर के अलकनंदा में समा जाने की आशंका है। टैंकर में ड्राइवर और उसका एक साथी बताया जा रहा है। कोतवाली के निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि दोनों लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। मौके पर भूस्खलन की चपेट में आया सीमेंट से लदा ट्रक खाई में लटक गया। जबकि दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें देर रात से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी रही। बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर बंद हो गया। केदारनाथ हाईवे भी कई स्थानों पर मलबा आने के कारण बंद रहा जिसे यातायात के लिए खोल दिया गया। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में प्रदेश के अन्य हिस्सों में कुछेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।