नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
जेल और अस्पताल से आने के बाद राजद सुप्रीमो फिर सक्रिय हो गए हैं। तीसरे मोर्चे की वकालत करने के साथ ही दिल्ली में मंगलवार को शरद यादव से मुलाकता की। वहीं मुलायम की भी जमकर तारीफ की। पेगासस जासूसी और किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी एकता पर जोर देते हुए लालू यादव ने तीसरे मोर्चे को वक्त की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई अंतिम दम तक जारी रहेगी।
अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ लालू यादव मंगलवार को शरद यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। हालांकि लालू ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। उन्होंने कहा कि शरद यादव के बीमार होने की वजह से संसद में सन्नाटा पसरा है। मुलायम सिंह यादव और शरद यादव मिलकर कई मुद्दों पर मिलकर अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीसरा मोर्चा वक्त की जरूरत है। देश में नया विकल्प बनना चाहिए। बेटे तेजस्वी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह जेल में थे और तेजस्वी अकेले एनडीए के खिलाफ लड़ रहे थे। हमारी सरकार बन गई थी। पर एनडीए वालों ने बेइमानी करके हमारे उम्मीदवारों को हरा दिया। उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता चिराग पासवान का भी समर्थन किया और कहा कि विवादों के बावजूद युवा सांसद एक नेता के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। पासवान हाल में पार्टी में उस वक्त कमजोर पड़ गए जब उनके चाचा पशुपति कुमार पारस की अगुवाई में पांच सांसद उनसे अलग हो गए।