केवि के नन्हें वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा, प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार वाराणसी

वाराणसी। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में स्कूल के बाल वैज्ञानिकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। बाल वैज्ञानिकों में नवाचार से संबंधित विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किए थे।
पीएमश्री केवि 39 जीटीसी वराणसी में पांच दिसंबर को राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी किया गया था। प्रदर्शन में स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने तरह तरह के मॉडल प्रस्तुत किए थे। अलग-अलग वर्ग को कक्षा के विद्यार्थियों को मॉडल से संबंधित प्रेजेंटेशन के लिए दो मिनट का समय दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार नवाचार से संबंधित एक दर्जन से ज्यादा मॉडल सराहनीय रहे। छात्रों ने निर्धारित समय में अपने मॉडल के बारे में पूरी जानकारी देते हुए यह साबित किया कि उनका यह बाल मॉडल कितना उपयोगी है।

बच्चों ने अपने मॉडल के कार्य और उसके फायदे भी बताए थे। इतना ही नहीं उनका प्रोजेक्ट पर्यावरण के लिए कितना फायदेमंद है इसकी भी जानकारी दी थी। गुरुवार को प्रदर्शनी में चयनित मॉडल की घोषण करते हुए स्कूल के उप प्राचार्य अभिषेक त्रिपाठी ने बाल वैज्ञानिकों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों की प्रशंसा की और प्रोत्साहित किया। कहा कि छात्रों ने नवाचार के मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक और छात्र भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *