केवि के छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा में लोकनृत्य से मोहा

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय वाराणसी

वाराणसी। बाल दिवस पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा में लोकनृत्य कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं फलों, सब्जियों और तोते का रूप धारण कर वन्य जीव संरक्षण का भी संदेश दिया। साथ ही दिव्यांग छात्रों ने मोहक प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी।
केवि 39 जीटीसी में बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को फैंसी ड्रेस, लोक नृत्य प्रतियोगिता को आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा दुनिया के सामने आती है। छात्रों में सामाजिक, बौद्धिक और नैतिक मूल्यों का विकास होता है। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के पारंपरिक पोशाक धारणकर छात्रों ने लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। फैंसी ड्रेस में पुलिस अधिकारी, सैनिक, फलों, सब्जियों और तोते का रूपधारण करने वाले विद्यार्थियों ने भी तालियां बटोरी। कार्यक्रम में कई दिव्यांग बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्राचार्य वर्मा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपप्राचार्य अभिषेक त्रिपाठी, केएन तिवारी, सीसीए प्रभारी निवेदिता, पूजा विश्वकर्मा, सुशील कुमार, अभिषेक राय आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *