कला उत्सव में केवि बीएचयू का दबदबा

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय वाराणसी

वाराणसी। राजेंद्र तिवारी
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में शुक्रवार को दो दिवसीय कला उत्सव का समापन हो गया। केवीएस राष्ट्रीय एकता पर्व के तहत आयोजित प्रतियोगिता में केवि बीएचयू का दबदबा रहा। अब संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 6 और 7 अक्टूबर को केवि बीएचयू में होगा।
राष्ट्रीय एकता पर्व के तहत केवि में वोकल और इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, डांस, थिएटर, विजुअल आर्ट, ट्रेडिशनल स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। समूह गान में केवि बीएचयू शिफ्ट 2 और समूह नृत्य में केवि बीएचयू शिफ्ट 1 प्रथम स्थान पर रहा। इसके अलावा केवि बीएलडब्ल्यू, केवि रिहंदनगर, केवि नंबर 4 और केवि मऊ के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रतियोगिता में विजेता रहे। समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित करने के बाद प्राचार्य डॉ चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों के जीवन में अनुशासन आता है। जीत-हार नहीं प्रतियोगिता में हिस्सा लेना महत्वपूर्ण है। पढ़ाई के साथ निरंतर खेल और कला प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्रों के जीवन में अनुशासन आता है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य अभिषेक त्रिपाठी, शिक्षक हरेंद्र नाथ त्रिपाठी, इमरान अंसारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *