लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के बुद्ध महापरिनिर्वाण मंदिर में कहा कि कुशीनगर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यहां से विदेशी व घरेलू उड़ान शुरू होगी। बुद्ध ने इसी धरती से दुनिया को करुणा व मैत्री का संदेश दिया था। कुशीनगर से उड़ान भी दुनिया को यही संदेश देने जा रही है। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने मंगलवार को कुशीनगर पहुंचे मुख्यमंत्री महापरनिर्वाण मंदिर की तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सीएम योगी ने कहा कि बुधवार को दिन कुशीनगर ही नहीं, पूरे यूपी व पश्चिमोत्तर बिहार के लोगों के लिए बड़ा दिन होगा। प्रधानमंत्री कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट से पर्यटन व रोजगार के क्षेत्र में व्यापक अवसर पैदा होंगे। भगवान बुद्ध से जुड़ी थाती कुशीनगर में प्राचीन काल से मौजूद है। आजादी के बाद से भाजपा सरकार के आने से पहले तक उन पर ध्यान नहीं दिया गया। मोदी सरकार ने उन पर ध्यान दिया और आज उसकी परिणति यहां तक पहुंची है। भगवान बुद्ध से कई देशों की आस्था जुड़ी है। जापान, कोरिया, कंबोडिया, दक्षिण पूर्व एशिया के देश व मित्र नेपाल आदि देशों की कुशीनगर से उड़ान होगी। श्रीलंका से बड़ा महत्वपूर्ण डेलिगेशन उद्घाटन समारोह में आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन साल पूर्व कहा था कि एयरपोर्ट विकास की उड़ान होती है। हमारी कोशिश है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज से उड़े। उसी क्रम में यूपी में भाजपा सरकार आने के बाद छह हवाई अड्डों को सक्रिय किया गया। 2016 तक यूपी में केवल लखनऊ व वाराणसी एयरपोर्ट ही सक्रिय थे। कुशीनगर में यूपी का नौंवा एयरपोर्ट शुरू होगा। इसी के साथ कुशीनगर मेडिकल कॉलेज का भी पीएम के हाथों शिलान्यास होगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में यूपी ने काफी काम किया है। भाजपा सरकार ने 32 नये मेडिकल कॉलेज बनाए। 25 अक्तूबर को पूर्वी यूपी के मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। कुशीनगर के साथ ही पूरे यूपी के लोग पीएम का स्वागत करने को उत्सुक हैं।