जाने क्यों किया महालक्ष्मी को टुकड़ा-टुकड़ा

क्राइम न्यूज दिल्ली दिल्ली लाइव देश राज्य राष्ट्रीय

नई दिल्ली। राजेंद्र तिवारी
बेंगलुरु महिला हत्याकांड के आरोपी मुक्तिरंजन प्रताप राय के आत्महत्या किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को पुलिस ने नया खुलासा किया। बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि मुक्तिरंजन और महालक्ष्मी के बीच प्रेम संबंध था। शादी का दबाव डालने पर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था और इसलिए आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) शेखर एच टेक्कनवार ने बेंगलुरु में बताया कि मुक्तिरंजन ओडिशा के भद्रक जिले के धुसुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को पेड़ से लटका हुआ मृत मिला था। पुलिस ने बताया कि मुक्तिरंजन और महालक्ष्मी एक कपड़े की दुकान में काम करते थे और वहीं उनकी मुलाकात हुई, जिसके बाद वे दोस्त बन गए। दोनों के बीच प्रेम संबंध था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए बताया कि महालक्ष्मी कथित तौर पर उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इस वजह से उनके बीच अक्सर बहस होती थी और फिर झगड़ा हो गया। इस बात से नाराज होकर आरोपी ने महालक्ष्मी की हत्या कर दी और बाद में उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। वह बहुत ही गुस्सैल स्वभाव का था। महिला की हत्या करने के बाद मुक्तिरंजन ने अपने छोटे भाई को फोन किया और उसे तुरंत किराए का घर खाली करने के बारे में बताया, लेकिन जब उसने इसका कारण पूछा तो राय ने अपने भाई से कहा कि वह उससे फोन पर बात नहीं कर सकता और घर पर मिलकर उसे सब बताएगा। जब आरोपी के छोटे भाई से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि महिला की हत्या कर जब मुक्तिरंजन घर आया तो उसने छोटे भाई के सामने हत्या की बात कबूल की। साथ ही कहा कि वह अब इस शहर में नहीं रह सकता इसलिए अपने पैतृक स्थान जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण और कॉल रिकॉर्ड की मदद से आरोपी की पहचान की गई। शुरुआत में उसकी लोकेशन पश्चिम बंगाल में मिली, लेकिन बाद में उसने मोबाइल बंद कर दिया। हालांकि बाद में तकनीकी निगरानी से पता चला कि वह ओडिशा के एक गांव में है। उसे पकड़ने के लिए वहां टीम भेजी गई। उसने बचने के लिए ओडिशा में जगह बदल ली। बेंगलुरू में मल्लेश्वरम इलाके की एक इमारत में 21 सितंबर को महालक्ष्मी की हत्या कर शव के 50 से अधिक टुकड़े कर दिये गए थे, जो एक फ्रिज से बरामद हुए थे। महालक्ष्मी की मां और बहन के शनिवार को उनके घर पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली। इस महिला से अलग रह रहे उसके पति ने उसके एक परिचित व्यक्ति पर वारदात में शामिल होने का संदेह जताया था, जो उसके पड़ोस में अकेले रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *