किम से फरवारी में फिर मिलेंगे ट्रंप

अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन से फरवरी में फिर मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच दूसरी शिखर वार्ता में प्योंगयोंग के परमाणु निरस्त्रीकरण और मिसाइल कार्यक्रम पर चर्चा होने की संभावना है। उधर दक्षिण कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच दूसरी शिखर वार्ता की योजना का स्वागत किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उत्तर कोरियाई राजदूत किम योंग चोल से मुलाकात करने के बाद यह घोषणा की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दूसरी शिखर वार्ता को लेकर अभी तिथि और स्थान की कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन राजदूत से मुलाकता के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई जिसमें किम जोंग-उन द्वारा उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण का वादा पूरा नहीं करना सबसे महत्वपूर्ण रहा। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बताया कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन का दाहिना हाथ माने जाने वाले किम योंग चोल के साथ ट्रंप ने ओवल कार्यालय में बातचीत की। सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप किम के साथ बातचीत को लेकर उत्सुक हैं। इसके जगह और तारीख की बाद में घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम आगे बढ़ते रहेंगे, हम बातचीत जारी रखेंगे। ट्रंप और किम योंग चोल के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण और दूसरी शिखर वार्ता पर करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई। सैंडर्स ने कहा कि बंधकों की रिहाई और अन्य कदमों से उत्तर कोरिया पर हमारा विश्वास बढ़ा है और इसलिए हम इस बातचीत जारी रखेंगे।गौरतलब है कि दोनों के बीच पहली शिखर वार्ता पिछले साल सिंगापुर में 12 जून को हुई थी। उधर दक्षिण कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच दूसरी शिखर वार्ता की योजना का स्वागत किया है। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन के प्रवक्ता किम ईयू क्योम ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच शिखर वार्ता की योजना कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति स्थापित करने में अहम साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *