ट्रंप संग दूसरी शिखर वार्ता को वियतनाम पहुंचे किम जोंग उन

अंतरराष्ट्रीय

हनोई।

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ट्रेन की लंबी यात्रा के बाद मंगलवार को वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे। यहां उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दूसरी शिखर वार्ता होनी है। वार्ता के दौरान उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को समाप्त करने के बारे में उल्लेखनीय प्रगति की उम्मीदें की जा रही हैं। दोनों नेताओं ने पिछले साल जून में सिंगापुर में पहली शिखर वार्ता की थी। हालांकि पहली शिखर वार्ता के बाद प्योंगयांग के परमाणु कार्यक्रम को समाप्त करने के बारे में महज बयान जारी हुआ था। विश्लेषकों का मानना है कि दूसरी शिखर वार्ता में इस बारे में कुछ ठोस कदम उठाए जा सकते हैं। अमूमन शांत रहने वाले वियतनाम के सीमाई स्टेशन डोंग-डांग को किम के आगमन को लेकर संवारा गया था। किम अपने दादा और पिता की परंपरा का पालन करते हुए प्योंगयांग से चीन के रास्ते करीब चार हजार किलोमीटर की दूरी तय करके विशेष ट्रेन से वियतनाम पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों और सहयोगियों से घिरे किम का यहां जबरदस्त स्वागत किया गया। उनके सम्मान में सैन्य गॉर्ड ऑफ ऑनर का भी आयोजन हुआ।
स्थानीय अधिकारी होआंग थी थुय ने कहा कि मैं किम की झलक पाने के लिए सुबह होने से पहले से ही सर्दी और बारिश में इंतजार कर रही थी। इससे पहले किम के दादा किम दो सुंग 1964 में वियतनाम आए थे। किम हनोई जाने के लिए मर्सिडीज बेंज और वाहनों के काफिले के साथ रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *