लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि खादी जुड़ता है स्वदेशी, सम्मान और स्वावलंबन से। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए वोकल फार लोकल पर काम किया गया है। आने वाला समय खादी का है। आजादी का ब्रांड खादी अब आत्मनिर्भर भारत का ब्रांड बनने जा रहा है। खादी के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है।
मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित खादी महोत्सव-2021 का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार माताएं व बहनें हैं। यदि वह घर का काम करते हुए भी परिवार के लिए कुछ कमाने लगती हैं तो इससे ग्राम स्वरोजगार का सपना साकार हो जाएगा। वर्ष 2017 में राज्य में बेरोजगारी दर 17 से 18 फीसदी थी अब यह महज 5 फीसदी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माटी कला बोर्ड के माध्यम से माटी कलाकारों को जो सुविधाएं दी गई हैं और जिस स्तर की मूर्तियां वह बना रहे हैं उससे चीन मुकाबला नहीं पाएगा। तकनीकी से जोड़ने के साथ ही ये मूर्तियां बाजारों में छा जाएंगी। दीपावली पर इस बार हम अपनों को उपहार के रूप में परंपरागत स्थानीय उत्पादों ही दें। रेशम की खेती से किसानों की आय सामान्य खेती के मुकाबले दोगुनी हो सकती है। लखनऊ में रेशम संस्थान की स्थापना के लिए केंद्र सरकार को पांच एकड़ भूमि दी गई है। मुख्यमंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के पांच-पांच लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र व चेक दिया। कम पूंजी में अधिक रोजगार प्रदान करने पर तीन उद्यमियों दान बहादुर चौधरी, भारती तथा शिवकुमार यादव को राज्यस्तरीय पुरस्कार दिया। 71-71 उद्यमियों व कारीगरों को सोलर चर्खे, विद्युत चालित चाक, दोना पत्तल मशीन के साथ ही माटीकला के लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया। पं. दीनदयाल उपाध्याय रेशम उप्तादता पुरस्कार योजना के पांच लाभार्थियों को भी मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया। मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि खादी व ग्रामोद्योग के उत्पादों को जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए राज्य में खादी तथा ग्रामोद्योग विकास एवं सतत स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति बनाई गई है। अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग डा. नवनीत सहगल ने कहा कि अब खादी स्टेट्स सिंबल बन रही है। खादी फैशन के नये रंग में उतर रही है। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खादी में जान आई है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने धनात्मक सोच रखते हुए खादी व स्थानीय उत्पादों को बढ़ाने का काम किया है।