प्रतियोगिता संपन्न, कबड्डी अंडर 14 में जीटीसी और अंडर 17 में चेरो विजयी
वाराणासी। केवि 39 जीटीसी में आयोजित 54वीं संभागीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। कबड्डी, रस्सीकूद, निशानेबाजी और तीरंदाजी में 10 स्कूलों के 159 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। वहीं अंडर 14, 17 और 19 रस्सीकूद और कबड्डी के फाइनल में 39 जीटीसी ने शनिवार को परचम लहराया। प्राचार्य डॉ. सीबीपी वर्मा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले खिलाड़ियों और टीमों को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किया। साथ ही राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।

खेल शिक्षक मनिंदर सिंह ने बताया कि रस्सीकूद बालक एवं बालिका वर्ग में केवि 39 जीटीसी के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जुलाई में आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए गोल्ड मेडल वाले सभी खिलाड़ी क्वालीफाई कर गए हैं।कोच भरत शुक्ला ने बताया कि कबड्डी अंडर-14 वर्ग पीएमश्री केवि 39 जीटीसी ने पीएमश्री केवि चोपन को 22-20 से पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं कबड्डी अंडर 17 वर्ग में पीएमश्री केवि 39 जीटीसी को पीएमश्री केवि चेरो सलेमपुर ने 32- 20 से पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

39 जीटीसी को रजत से संतोष करना पड़ा। विजयी टीमें केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली की ओर से जुलाई में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करेगी। समापन समारोह में उपप्राचार्य अभिषेक त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । अंत में राष्ट्रगान के साथ तीन दिवसीय संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हु प्रतियोगिताओं को सकुशल संपन्न कराने में शिक्षक एचएन त्रिपाठी, विनीत गुप्ता, शुभम पुंडीर, केएन तिवारी आदि का सक्रिय योगदान रहा।
ई।