न्यूयॉर्क।
केथी होचुल मंगलवार को न्यूयॉर्क की पहली महिला गवर्नर के रूप में शपथ लेंगी। उन्होंने सोमवार को अपने शीर्ष दो सहयोगियों के तौर पर भी महिलाओं को ही चुनने की घोषणा की।
सियासी महकमे में ‘केपीके’ के नाम से मशहूर केरेन पर्सिचिली कियोघ जहां होचुल की सचिव के रूप में काम करेंगी। वहीं, एलिजाबेथ फाइन उनकी मुख्य सलाहकार के पद पर अपनी सेवाएं देंगी। इससे न्यूयॉर्क के तीनों ही शीर्ष प्रशासनिक पदों पर महिलाओं का कब्जा हो जाएगा। कियोघ और फाइन को न्यूयॉर्क तथा वाशिंगटन के प्रशासन में लंबे समय तक काम करने का अनुभव है।