हरिद्वार। अर्पणा पांडेय
केंद्रीय विद्यालय भेल के प्रधानाचार्य को तीस हजार रुपये रिश्वत लेते सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने आउटसोर्स कर्मचारियों से रिश्वत सुपरवाइजर के जरिये मांगी गई थी।
अरविंद कुमार निवासी भेल, हरिद्वार ने सीबीआई देहरादून कार्यालय में शिकायत की थी। उन्हें दिल्ली की फर्म शेल सिक्योरिटी एंड एलिडा सर्विस की ओर से केंद्रीय विद्यालय भेल में आउटसोर्स पर रखा गया है। यहां माली, गार्ड, सफाई कर्मचारी समेत आठ कर्मचारी आउटसोर्स एजेंसी से कार्यरत हैं। अरविंद कुमार पिछले 10 सालों से स्कूल में कार्यरत हैं और सुपरवाइजर का जिम्मा संभालते हैं। बीते काफी समय से प्रधानाचार्य राजेश कुमार उन्हें हर आउटसोर्स कर्मचारी से हर महीने रकम तय न होने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दे रहे थे। राजेश कुमार ने हाल में अरविंद कुमार को कार्यालय में बुलाया और सभी से 10 हजार रुपये इकट्ठा कर प्रतिमाह के हिसाब से देने को कहा। पिछले दस महीने के पैसे भी मांगे गए। कहा कि एक हजार रुपये प्रत्येक से इकट्ठा कर बीते 10 माह के 80 हजार रुपये भी देने होंगे। अरविंद सिंह ने रकम को 50 से 60 हजार रुपये करने को कहा पर राजेश कुमार नहीं माने। सीबीआई देहरादून के एसपी एसके राठी ने ट्रैप टीम बनाई और अरविंद सिंह के साथ केंद्रीय विद्यालय हरिद्वार भेज दी। आरोपी को मंगलवार दोपहर को स्कूल में रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने आरोपी के आवासीय और आधिकारिक परिसरों पर तलाशी भी ली और कई दस्तावेज बरामद किए।