नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईमेल से शरारती तत्वों ने धमकी दी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय को तीन दिन पहले भेजे गए ईमेल पर केजरीवाल की बेटी के अपहरण करने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनकी बेटी हर्षिता के अपहरण की धमकी मिली है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ईमेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। धमकी मिलने के बाद केजरीवाल की बेटी हर्षिता के सुरक्षा में एक पीएसओ तैनात किया गया है। दिल्ली सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय ने सिविल लाइंस थाने में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच स्पेशल सेल को सौंप दी है। बता दें कि केजरीवाल की बेटी हर्षिता एक निजी कंपनी में कार्यरत है। सीएम ऑफिस को भेजे गए मेल के अंत में लिखा है यह मेल फर्जी है।