वाराणसी। केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में विश्व पृथ्वी दिवस पर धरती को हराभरा बनाने के लिए छात्रों ने शपथ ली। स्कूल प्रचार्य वर्मा ने कहा कि जीवन बचाने के लिए धरती को स्वच्छ रखना जरूरी है।
केवि में सोमवार को ‘धरती के संरक्षण’ पर कार्यक्रम को आयोजन किया गया। पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने छात्रों को प्लास्टिक से धरती को हो रहे नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण लगातार धरती गर्म हो रही है, जिस कारण न सिर्फ ग्लेशियर पिघल रहा है, बल्कि समुंद्र तल भी बढ़ रहा है। कई तटीय क्षेत्र खतरे की जद में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी को सुंदर और हराभरा धरती मिले यह हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की छात्रों को शपथ दिलाई। इस मौके पर शिक्षक एचएन त्रिपाठी, मनिंदर सिंह, अनंत, केएन तिवारी, बीपी गुप्ता, पंकज शर्मा, छात्रा अग्रिमा आदि मौजूद थे ।