वाशिंगटन। भारतीय मूल की पहली अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने साल 2020 के लिए अपनी राष्ट्रपति पद की दावेदारी की घोषणा करने के 24 घंटे के भीतर 10.70 करोड़ रुपये (लगभग 15 लाख डॉलर) से ज्यादा की निधि जुटा ली। हैरिस ने 2020 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अपनी दावेदारी की सोमवार को आधिकारिक रूप से घोषणा की।
कमला हैरिस ने कहा कि वह ऐसे दिन अपनी दावेदारी की घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रही हैं जब अमेरिका महात्मा गांधी से प्रेरित मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस का जश्न मना रहा है। फॉक्स न्यूज की एक खबर के मुताबिक हैरिस द्वारा एबीसी के गुड मॉर्निंग अमेरिका कार्यक्रम में घोषणा करने के 24 घंटे के भीतर 38,000 दानदाताओं ने उनके अभियान को 15 लाख डॉलर दिए। हैरिस ने ट्वीट कर कहा था कि आपका शुक्रिया, हमने 24 घंटे में 15 लाख डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया।