कैलास यात्री पांच किलो से अधिक सामान नहीं ले जा सकेंगे

उत्तरप्रदेश लाइव उत्तराखंड लाइव देहरादून नैनीताल नोएडा मुख्य समाचार

नैनीताल, अर्पणा पांडेय । कैलास दर्शन यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 15 यात्रियों का पहला दल कल (एक अक्तूबर) शाम तक पिथौरागढ़ पहुंचेगा। दो अक्तूबर को सभी यात्रियों को पिथौरागढ़ से हेलीकॉप्टर के माध्यम से गुंजी ले जाया जाएगा। हेलीकॉप्टर में प्रत्येक यात्री अधिकतम केवल पांच किलो तक वजनी सामान ही अपने साथ ले जा सकेंगे।
कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की ओर से कैलास पर्वत (वाया ओल्ड लिपुलेख)-आदि कैलास-ओम पर्वत दर्शन 2024 यात्रा को लेकर कुछ नियम और शर्तें भी लागू की गई हैं। बताया कि एक बार में अधिकतम पांच यात्रियों को हेलीकॉप्टर की सवारी की अनुमति होगी। अधिकतम पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति सामान ले जाया जा सकेगा। बुकिंग के बाद यदि कोई यात्री यात्रा रद करना चाहेगा, तो उसे केएमवीएन को मेल लिखकर सूचित करना होगा। निगम को नोटिस मिलने के बाद 31 या अधिक दिनों के बीच यात्रा रद करने पर 75 फीसदी पैसा वापस होगा। 21 से 30 दिनों के बीच रद्द करने पर 60 फीसदी और 11 से 20 दिनों के बीच यात्रा रद्द करने पर 40 फीसदी पैसा वापस होगा। यात्रा प्रस्थान के 10 दिनों से पहले कोई वापसी नहीं। केएमवीएन के एमडी विनीत तोमर ने बताया कि सभी यात्रियों को फॉर्म भरने के दौरान ही नियम एवं शर्तों की जानकारी दी जा चुकी है। पहला दल एक अक्तूबर को पिथौरागढ़ पहुंचेगा। दो अक्तूबर को दल को हेलीकॉप्टर सेवा के जरिये गुंजी के होमस्टे ले जाया जाएगा। तीन अक्तूबर को गुंजी से आदि कैलास फिर गुंजी वापसी होगी। चार अक्तूबर को गुंजी से ओम पर्वत, ओल्ड लिपुलेख पास, फिर गुंजी वापसी होगी। अंतिम दिन पांच अक्तूबर को पहला दल हेली सेवा के जरिये गुंजी से वापस पिथौरागढ़ लाया जाएगा। यहां यात्रा समाप्त होगी। जबकि, दूसरे दल की यात्रा पांच अक्तूबर से शुरू होकर आठ अक्तूबर तक चलेगी। तीसरे दल की यात्रा आठ अक्तूबर से 11 अक्तूबर व चौथे दल की यात्रा 10 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *