आतंकवादी मसूद पर फ्रांस की बड़ी कार्रवाई

अंतरराष्ट्रीय

नई दिल्ली।
जैश ए मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर को बचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में चीन के वीटो इस्तेमाल से फ्रांस इस कदर नाराज हुआ कि उसने आतंकी मसूद अजहर पर कड़ी कर्रवाई कर दी। फ्रांस ने जैश की सभी संपत्तियों को जब्त करने का निर्णय लिया है। जैश के खिलाफ फ्रांस की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र में जैश सरगना मसूद अजहर पर बैन लगाने के प्रस्ताव पर चीन द्वारा वीटो करने के बाद फ्रांस ने इस आतंकवादी संगठन पर खुद कार्रवाई करने का फैसला किया है। इसके तहत फ्रांस ने अब जैश सरगना मसूद की संपत्ति को जब्त करने का फैसला किया है। मसूद के पक्ष में चीन का वीटो का अमेरिका समेत कई देशों ने आलोचना की थी। फ्रांस सरकार के गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि फ्रांस मसूद को यूरोपियन यूनियन की आतंकवादी सूची में शामिल करने को लेकर बात करेगा। उधर, पाकिस्तान पर भी आतंकवादी मसूद पर कार्रवाई को लेकर जबर्दस्त वैश्विक दबाव है। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश ने ही ली थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। गौरतलब है कि पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की राह में चीन ने चौथी बार अड़ंगा लगा दिया था। मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर फैसले से कुछ मिनट पहले चीन ने वीटो का इस्तेमाल करते हुए प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी। आपको बता दें कि 2017 में भी चीन ने ऐसा ही किया था। बीते 10 साल में संयुक्त राष्ट्र में अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने का यह चौथा प्रस्ताव था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *