कोलकाता में नहीं माने जूनियर डॉक्टरों, भूख हड़ताल जारी

अभी अभी मुख्य समाचार

कोलकाता । कोलकाता के आरजी कर अस्पताल मामले में न्याय और कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने रविवार को शहर के धर्मतला इलाके में आमरण अनशन जारी रखा। एक रात पहले से धरना स्थल पर मौजूद अनेक वरिष्ठ चिकित्सक भी अपने कनिष्ठों के साथ भूख हड़ताल में शामिल होने की योजना बना रहे हैं।आंदोलनकारी चिकित्सकों में शामिल देबाशीष हलदर ने कहा कि लोगों का समर्थन हमें अपनी बहन की जघन्य हत्या के खिलाफ अपना विरोध जारी रखने का साहस और उत्साह देता है। लोग यह नहीं भूले हैं कि न्याय अभी तक नहीं मिला है और डॉक्टरों पर हमले अब भी जारी हैं। राज्य सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार रात से आमरण अनशन शुरू किया था। उन्होंने राज्य सरकार को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए शनिवार देर शाम 8.30 बजे तक 24 घंटे की समय सीमा दी थी। डॉक्टर कोलकाता पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शहर के मध्य में स्थित धर्मतला इलाके में डोरीना क्रॉसिंग पर शुक्रवार को धरने पर बैठे। जूनियर डॉक्टरों ने पूर्ण कार्यबंदी वापस लेने के बाद अनशन शुरू किया। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जूनियर डॉक्टरों ने उस मंच पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं जहां उनके सहकर्मी धरना दे रहे हैं। एक जूनियर डॉक्टर ने कहा कि यदि अनशन के दौरान किसी चिकित्सक की तबियत खराब होती है तो इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *